फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- चंडीगढ़/फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में दो हजार प्ले स्कूल खोले जाएंगे। जहां छोटे बच्चों को उनके घर के पास ही गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र में पोषण माह की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में यह घोषणा की। इसमें फरीदाबाद को भी सौ से ज्यादा स्कूल मिलने की उम्मीद बंधी है। 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में आंगनबाड़ी ढांचे को नई मजबूती प्रदान करते हुए आज 15 करोड़ रुपये की लागत से 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और नौ करोड़ रुपये की लागत से बने 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पोषण कैलेंडर का भी अनावरण किया और आंगनबाड़...