फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने एनआईटी इलाके की पांच अलग-अलग कॉलोनियों की गलियों को नए सिरे से बनाने की योजना तैयार की है। इसके अलावा सीवर लाइन, पानी की लाइन बिछाने के साथ-साथ एक पुलिया भी बनाई जाएगी। इस कार्य योजना के लिए एक करोड़ 77 लाख रुपये से ज्यादा के बजट को मंजूरी दे दी है। नगर निगम प्रशासन ने डबुआ कॉलोनी ई ब्लॉक में एसएस त्यागी वाली 22 फीट सड़क, एसएस त्यागी और रमजान वाली 22 फीट गलियों के बीच सीवर और पानी की आपूर्ति लाइन बिछाईं जाएंगी। वहीं 80 मिमी मोटी इंटरलॉकिंग टाइल्स से मरम्मत की जाएगी। इस कार्य योजना के लिए 40 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ है। वहीं गौरव जनरल स्टोर गली और भानु प्रताप टी.डब्ल्यू वाली गली में आरसीसी एनपी-थ्री पाइप सीवर लाइन बिछाने और वार्ड नंबर-सात के अंतर्गत भानू प्रताप टी.डब्ल्यू वाली गली, नंगल...