फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद के 6 कॉलोनियों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम प्रशासन इन कॉलोनियों में पेयजल और सीवर लाइन बिछाने के साथ ही सड़क निर्माण का काम शुरू करने जा रहा है। इस कार्ययोजना पर अगले माह से काम शुरू होने की उम्मीद है। नगर निगम ने कॉलोनियों में होने वाले विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है। डबुआ कॉलोनी के रतिराम मार्ग पर सीवर-पानी लाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के साथ-साथ पानी निकासी पर भी काम होगा। इस कार्य के लिए करीब छह लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया है। सारन स्कूल रोड जवाहर कॉलोनी इलाके में कुरुक्षेत्र स्कूल के पास 32 लाख रुपये की लागत से कंक्रीट की सड़कें बनाई जाएंगी। यहां पर लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन यहां पर विकास कार्यों को मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। अब जाकर यहां पर काम शुरू होने जा रहा है। व...