फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, मई 11 -- फरीदाबाद शहर में जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद में चार व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी। इससे न केवल जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा, बल्कि शहर के प्रदूषण स्तर में भी कमी आएगी और वाहनों को रफ्तार भी मिलेगी। यह भी पढ़ें- दिल्ली में 15 दिन बंद रहेगी यह सड़क, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी फरीदाबाद शहर में ट्रैफिक जाम की भारी समस्या है। एनआईटी की सड़कें हों या ग्रेटर फरीदाबाद और ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र की लगभग सभी जगह सुबह-शाम सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आते हैं। सड़कों के दोनों तरफ अवैध रूप से खड़े वाहन भी जाम की मुख्य वजह बनते हैं। ऐसे में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने एनआईटी, ओ...