फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने शहर की तीन अलग-अलग कॉलोनियों में गलियों का निर्माण कार्य करवाने की योजना को मंजूरी दी है। इस कार्ययोजना पर एक करोड़ 82 लाख रुपये से ज्यादा का बजट खर्च होगा। अगले माह से इस कार्ययोजना पर काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। गाजीपुर गांव, राजीव कॉलोनी और सुंदर कॉलोनी में लंबे समय से पेयजल, सीवर और गलियां जर्जर थीं। स्थानीय लोग निगम पार्षदों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियोंसे भी शिकायत कर रहे थे। अब निगम प्रशासन ने उपरोक्त इलाकों में कार्ययोजनाओं को मंजूरी दे दी है। शहर के वार्ड नंबर-एक के अंतर्गत राजीव कॉलोनी में बिजेंद्र किराना स्टोर से लेकर सारा इंटरनेशनल स्कूल तक कंक्रीट की रोड बनाई जाएगी। इस रोड के लिए 31लाख 95 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इसी तरह वार्ड नंबर-आठ की सुंदर कॉलोनी ...