फरीदाबाद, अगस्त 27 -- फरीदाबाद मंडल के सरकारी स्कूलों को नए सिरे से बनाया जाएगा। इसमें फरीदाबाद के गांव ददसिया स्थित प्राथमिक स्कूल, पलवल स्थित अलावलपुर के सरकारी स्कूल के भवन शामिल हैं। इसके अलावा नूंह के 81 स्कूलों का सौंदर्यीकरण कर बच्चों को पढ़ाई का अनुकूल माहौल दिया जाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने इसे लेकर फरीदाबाद मंडल के स्कूलों के निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए 70955800 रुपये का बजट पास किया और इसके निर्माण के लिए टेंडर भी जार किया है। फरीदाबाद के गांव ददसिया का प्राथमिक स्कूल काफी जर्जर हाल में हैं और पीडब्ल्यूडी को स्कूल भवन को जर्जर घोषित किए कई वर्ष हो गए हैं। इस जर्जर भवन में बच्चे जीवन को जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। स्कूल को नए सिरे से निर्माण के लिए पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा मांग की जाती र...