फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद में मंझावली पुल पर आवागमन शुरू होने से पहले तिगांव क्षेत्र के गांवों की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा। पुल तक पहुंचने के लिए क्षेत्र की 10 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के बनने से न केवल एक लाख से अधिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बीच संपर्क और सुगम होगा। मंझावली पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पुल को जोड़ने वाले आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें कई सालों से जर्जर अवस्था में हैं। इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक और प्रदेश के राज्य मंत्री राजेश नागर से निर्माण की मांग की थी। इस पर मंत्री ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री तक भेजा। मुख्यमंत्री ने 14 अगस्त को इन सड़कों के निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास कि...