फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, जून 6 -- फरीदाबाद में पृथला क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है। लंबे समय से बदहाल पड़ी तीन प्रमुख सड़कों को नए सिरे से बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इनमें काबुलपुर से भानकपुर रोड, मोहला से भानकपुर रोड और लधियापुर को जोड़ने वाली लिंक रोड शामिल हैं। सड़कों के निर्माण कार्य पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। काबुलपुर से भानकपुर रोड, मोहला से भानकपुर रोड और लधियापुर को जोड़ने वाली लिंक रोड आसपास के करीब 12 से 15 गांव को जोड़ती हैं। इन सड़कों से रोजाना करीब 10 हजार लोग आवाजाही करते हैं। पिछले करीब आठ सालों से सड़कों की हालत बेहद खराब बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के दौरान समस्या और बढ़ जाती है। गड्ढों से भरी सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो जाता है,...