फरीदाबाद। केशव भारद्वाज, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद के पुलिस थाने और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को भी आने वाले दिनों में जर्मनी में बनी सब-मशीन गन से लैस किया जाएगा। बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा पुलिस ने इसकी योजना तैयार की है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। मौजूदा समय में सब-मशीनगन का प्रयोग एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडों द्वारा किया जा रहा है। वहीं हरियाणा पुलिस वीआईपी ड्यूटी के दौरान इसका प्रयोग करती है। गुरुवार को इस सब-मशीन गन और पुलिस के हथियारों को सेक्टर-30 स्थित पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी में दिखाया गया। यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में 100 जगह लगेंगे इमरजेंसी कॉल पॉइंट, पहले चरण में इन स्थानों का चयन इस सब-मशीन गन की मैगजीन में 30 गोलियां...