फरीदाबाद। अशोक जैन, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित तिगांव में पीएम श्री गर्ल्स स्कूल की नई इमारत तैयार हो गई है। तिगांव क्षेत्र की लड़कियां अब नई तीन मंजिला ईमारत में शिक्षा ग्रहण कर पाएंगी। पीएम श्री राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नई इमारत में छात्राओं की कक्षाएं लगनी शुरू हो चुकी है। जिसमें फिलहाल करीब 750 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि आने वाले समय में इस विशालकाय बिल्डिंग हजारों की तादाद में छात्रा शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। यह स्कूल इंग्लिश मीडियम है।करीब 4 करोड़ रुपये की आई लागत जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज मित्तल ने बताया कि पीएम श्री राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीन मंजिला को तैयार करने में करीब 4 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसमें 30 कमरे बनाए गए हैं। इसके अलावा हर मंजिल...