फरीदाबाद, जुलाई 3 -- देश में जिम करने के दौरान लोगों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है, जहां जिम करते हुए युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया, और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज शर्मा के रूप में हुई है जिसकी उम्र 35 साल थी। यह घटना मंगलवार की सुबह हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक्सरसाइज के दौरान युवक अचेत होकर अचानक नीचे गिर पड़ता है, और उसके आसपास मौजूद लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं उठ पाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना फरीदाबाद के सेक्टर-8 में स्थित श्रौतना जिम एंड वेलनेस क्लब में हुई। मृतक पंकज काफी स्वस्थ था, उसकी हाइट 6 फीट दो इंच और वजन लगभग 175 किलोग्राम था। पंकज पिछले 5 महीनों से अपने एक दोस्त के साथ ज...