फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- अंडर-11, 13 आयुवर्ग में पांच खिताबी मुकाबले जीते ---- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-14 मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद ने पांच टाइटल अपने नाम किए हैं। इनमें लड़कियों ने अंडर-11 व 13 की एकल व युगल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा आरवल चावला ने अंडर-11 आयुवर्ग की एकल प्रतिस्पर्धा में टाइटल अपने नाम किया। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि अंडर-11 में अनिका सैनी एकल, जबकि दित्या अरोड़ा के साथ युगल प्रतिस्पर्धा में खिताब जीता। इसके अलावा अंडर-13 में ट्विंकल मलिक ने एकल के अलावा शिवानी के साथ जोड़ी बनाकर युगल प्रतिस्पर्...