फरीदाबाद, जून 4 -- नगर निगम के तोड़फोड़ दस्त ने अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई को पूरा कर बड़खल फ्लाईओवर के नीचे से करीब चार एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया। मंगलवार को यहां कार्रवाई पूरी हो गई। बड़खल फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे नाले के नीचे जमीन पर करीब 170 पक्के घर बने हुए हुए थे। यहां दो मंजिल भी लोगों ने घर बनाए हुए थे। कब्जों की वजह से यहां से गुजर रहे तीन नालों की सफाई नहीं हो पा रही थी। मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता यहां पर कार्रवाई के लिए पहुंच गया था। दस्ते के पहुंचते ही कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। वे अपना सामान निकालने के लिए भागदौड़ करने लगे। निगम ने उन्हें सामान निकालने के लिए पूर्व में ही समय दिया हुआ था, उन्हें उम्मीद थी कि निगम कब्जा हटाने की मुहिम को रोक देगा। मंगलवार देर शाम तक यहां पर तोड़फोड़ चल रही।...