फरीदाबाद, जून 29 -- नगर निगम की ओर से शनिवार को डबुआ मंडी में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम की जेसीबी ने 50 से अधिक दुकानों के बाहर बने अवैध निर्माण को गिरा दिया। वहीं, दूसरी ओर नेहरू कॉलोनी में जगह खाली करने और तोड़फोड़ की सूचना पर स्थानीय विधायक, पूर्व महापौर और पार्षद मौके पर पहुंचे, लोगों को कार्रवाई रोकने का भरोसा दिलाया। नगर निगम की टीम शनिवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ डबुआ मंडी पहुंची। यहां लंबे समय से दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर छज्जे, शेड, लोहे के ढांचे और अस्थायी ठेले लगाकर जगह घेर रखी थी,जिससे मंडी में भारी जाम की समस्या बनी हुई थी। कार्रवाई की शुरुआत होते ही पूरे मंडी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाया,लेकिन कई जगहों पर लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की।पुलिस ने उन्हें स...