फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, अगस्त 1 -- फरीदाबाद शहर में हरियाली को बढ़ावा के उद्देश्य से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने छह सेक्टरों में ग्रीन बेल्ट (हरित क्षेत्र) विकसित करने की योजना तैयार की है। योजना के तहत सेक्टर-2, 56, 56ए सहित सभी की ग्रीन बेल्ट में पौधों की नियमित सिंचाई के लिए मुख्य पानी की लाइन के साथ रबड़ हॉजपाइप बिछाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एचएसवीपी की ओर से सेक्टर-2, 56, 56ए, 62, 64 और 65 में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है। अभी तक इन ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में पौधों की पानी के अभाव में समय रहते सिंचाई नहीं हो पाती है, जिसके कारण अनेक पौधे सूख जाते हैं, जिससे लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद हरियाली नहीं बढ़ती। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए एचएसवीपी द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है...