फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड पुल के निर्माण में तेजी लाने के लिए एक बार फिर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इस रोड को दो महीने के लिए बंद कर दिया है। वहीं, विभाग ने मुकेश कॉलोनी से ऊंचा गांव की पुलिया तक तैयार किए जाने वाले वैकल्पिक मार्ग को अब तक शुरू नहीं किया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दावा किया था कि मोहना रोड जब बंद किया जाएगा तो वैकल्पिक मार्ग शुरू कर दिया जाएगा। शनिवार को विभाग ने मोहना रोड चंदावली मोड़ के पास से बंद कर दिया। इसके अलावा मुकेश कॉलोनी की ओर से मंडी की ओर जाने वाला रास्ता भी पहले से ही बंद है। विभाग की ओर से मोहना रोड पूरी तरह बंद करने के लिए लोगों तक किसी प्रकार की सूचना नहीं दी। इस कारण अपनी-अपनी कार लेकर आने-जाने वाले...