नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान फरीदाबाद निवासी पूजा के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें 24 वर्षीय महिला ने पति के साथ चल रहे वैवाहिक विवाद का जिक्र किया है। हालांकि उसने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें पूजा ने पति के साथ वैवाहिक विवाद का जिक्र किया है। उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही पूजा के माता-पिता का बयान दर्ज कर आगे की जांच फरीदाबाद के स्थानीय एसडीएम को सौंप दी गई है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि केशोपुर मंडी, तिलक नगर के पास एक होटल में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत...