फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थित जेसी बोस यूनिवर्सिटी में बीएससी लाइफ साइंस फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने गुरुवार को फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक छात्र की पहचान दक्ष के रूप में हुई है। दक्ष का शव कॉलेज परिसर में दीन दयाल उपाध्याय बिल्डिंग की छठी मंजिल पर पंखे से लटका मिला। बता दें कि, जेसी बोस यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के सुसाइड की 20 दिन में यह दूसरी घटना है। जानकारी के मुताबिक, छात्र ने हाल में दाखिला लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची। साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि जांच में छात्र के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया है। छात्र परिवार के साथ एमजीएम नगर में रहता था और हर दिन ऑटो से यूनिवर्सिटी आता था। घटना की ...