फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में खस्ताहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का विकास किया जाएगा। इसमें मरम्मत कार्य भी शामिल है। बार्ड बैठक में बजट का मंजूरी मिल गई है। शहर में सड़कों की बुरा हाल है। अधिकांश सडकें जर्जर अवस्था हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है। सबसे ज्यादा खराब हालत सेक्टर-12, 17, 18, बीपीटीपी को जोड़ने वाली सड़कों की बनी हुई है। खस्ताहाल अवस्था में होने से सड़कों पर लंबा जाम लगाता है। साथ ही आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। सड़कों के नवनिर्माण के लिए एफएमडीए ने करीब 200 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। इस बजट से न केवल जर्जर सड़कों की मरम्मत की जाएगी, बल्कि कई नई सड़कों का भी...