फरीदाबाद, अगस्त 4 -- फरीदाबाद में 30 स्थानों पर कुत्तों का सबसे अधिक आतंक है। लोगों में आवारा कुत्तों का खौफ इस कदर हावी है कि वह अपने बच्चों को कहीं भी अकेले भेजने से डर रहे हैं। आवारा कुत्ते कुछ समय से बच्चों को अपना शिकार बनाकर रहे हैं। आवारा कुत्तों के प्रति नगर निगम का उदासीन रवैया बच्चे के लिए जीवन के लिए जोखिम बनता जा रहा है। हाल ही में ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में एक स्कूल जा रही बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था। ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने बच्ची को बचाया था। प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में कुत्ता काटने की कई घटनाएं हो चुकी है। सोसाइटी की आरडब्ल्यूए एक हजार से अधिक पत्र नगर निगम, जिला उपायुक्त व मुख्यमंत्री कार्यालय को लिख चुकी है। वहीं, ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सोसाइटी में आवारा कुत्तों ...