फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट है। शनिवार सुबह से पुलिस ने धौज, पल्ला, सराय ख्वाजा, शहर बल्लभगढ़ और सूरजकुंड क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों की जांच के साथ कई संवेदनशील स्थानों का वेरिफिकेशन किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, दिल्ली में 10 नवंबर को हुए धमाके के बाद जिले में हाई अलर्ट लगाया गया है। इसके चलते पुलिस लगातार छापेमारी और कांबिंग कर रही है। शनिवार को चलाए गए इस अभियान में धार्मिक स्थलों, होटल, धर्मशाला, पुरानी कार खरीदने-बेचने वालों, मोबाइल सिम बेचने वालों और अन्य संदिग्ध स्थलों पर सत्यापन किया गया। पुलिस टीमों ने घर-घर दस्तक देकर किरायेदारों के दस्तावेज चेक किए और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। प्रवक्ता ने बताया कि सर्च अभियान का उद्देश्य जिले...