फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला बैडमिंटन संघ की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर एवं जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 400 बैडमिंटन खिलाड़ी विभिन्न आयुवर्ग में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-19 आयुवर्ग के मुकाबले संपन्न कराए गए। प्रतियोगिता 26 जून तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के पहले दिन फरीदाबाद और गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि बालक वर्ग अंडर-19 की एकल प्रतिस्पर्धा में पलवल के लवी गुप्ता ने गुरुग्राम के आदित्य भारद्वाज को 21-14, 21-7 से हराकर अगले दौर में स्थान प्राप्त किया। वहीं, दादरी के अयान ने सोनीपत के निशांत को 19-21, 21-15, 21-12 से, पानीपत के भव्य अहलावत ने रोहतक के दक्ष मलिक को 21-15, 17-21 ...