नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली, पंकज कुमार पाण्डेय। सुरक्षा एजेंसियों की आरम्भिक जांच में लाल किला विस्फोट के तार उस घटना से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिसमे कुछ समय पहले आपत्तिजनक पोस्टर्स, जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर के नौगांव पुलिस चौकी के क्षेत्र में पाए गए थे। इस घटना के बाद एक प्राथमिकी 19 अक्तूबर 2025 को दर्ज की गई थी। आतकी मॉड्यूल प्रकरण की जांच के दौरान मौलवी इरफान अहमद वाघे को शोपियां से और जमीर अहमद को वाकुरा, गांदरबल से 20 से 27 अक्टूबर, 2025 के बीच गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पांच नवंबर को डॉक्टर अदील को सहारनपुर से पकड़ा गया और 7 नवंबर, 2025 को एक एके -56 राइफल और अन्य बारूद अनंतनाग अस्पताल में ज़ब्त हुआ। आठ नवंबर को कुछ और बंदूक, पिस्तौल और बारूद अलफला मेडिकल कॉलेज से जब्त हुआ। इनसे पूछताछ के दौरान इस मॉड्यूल में अन्य सम्म...