नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- फरीदाबाद में बरामद तीन सौ किलो आरडीएक्स और अब दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों की यूपी में भी छापेमारी तेज हो गई है। एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ के मड़ियांव इलाके में डॉक्टर परवेज के यहां छापेमारी की है। फरीदाबाद माड्यूल में एक दिन पहले ही गिरफ्तार शाहीन से परवेज के संबंध बताए जा रहे हैं। हालांकि डॉक्टर परवेज के घर छापेमारी के दौरान कोई मिला तो नहीं है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने यहां के कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि यहां से टीम हुसैनगंज गई है। बताया जाता है कि टीमों ने घंटों पर यहां पर छानबीन की है। टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए लखनऊ पुलिस भी मौजूद रही। इससे इलाके में खलबली मची रही। सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर के यहां से बरामद दस्तावेजों और इलेक्...