फरीदाबाद, जून 11 -- दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद चार बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इस घटना में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक मनोज महतो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाले मनोज महतो (45) की उसकी पत्नी प्रिया से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। मंगलवार सुबह दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद मनोज बच्चों को पार्क ले जाने की बात कहकर घर से निकल गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सुसाइड करने से पहले उसने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक और चिप्स दिए थे। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन आई, तो बच्चों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मनोज ने उन्हें अपनी बाहों में जकड़ लिया था। पुलिस ने बताया कि स्टेशन से लगभग एक किलोमीट...