फरीदाबाद, जून 25 -- ग्रेटर फरीदाबाद की आरपीएस सोसाइटी में 14वीं मंजिल पर बंद पड़े स्कॉईवॉक से गिरने से सेवानिवृत्त बैंककर्मी की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे का है। स्काईवॉक का स्लैब निकलने से बुजुर्ग की मौत हो गई। आरपीएस सवाना सोसाइटी निवासी करीब 76 वर्षीय कुलवंत सिंह बैंक से सेवानिवृत्त थे। वह अपने परिवार के साथ सोसाइटी की 14वीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहते थे। उनके फ्लैट के साथ एक टावर को दूसरे टावर से जोड़ने के लिए स्कॉईवॉक बना हुआ है। खतरे को देखते हुए बिल्डर द्वारा सभी स्काईवॉक को हटा दिया गया था, लेकिन 14वीं मंजिल वाले स्काईवॉक को नहीं हटाया गया था। हालांकि, इसे बंद कर दिया गया था। बुजुर्ग ने इस स्कॉईवॉक पर अलग-अलग तरह के पौधों के गमले रख दिए थे। बताया जाता है कि बुजुर्ग हर रोज इन पौधों में पानी देते थे। मंगलवार सुबह ...