फरीदाबाद, फरवरी 6 -- फरीदाबाद पुलिस ने एक महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान सेक्टर 23 के संजय कॉलोनी निवासी राकेश (35) के रूप में हुई है। उसकी लाश सेक्टर 56 में एक नाले से बरामद की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रंजीता और उसके प्रेमी विजय नारायण ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को संजय कॉलोनी निवासी युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और पत्नी के दोस्त को गिरफ्तार किया। मृतक की पत्नी के दोस्त ने युवक की गला घोटकर हत्या करने के शव को सेक्टर-56 के गटर में ठिकाने लगा दिया था। पति द्वारा मारपीट किए जाने से तंग होकर महिला ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ...