फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद के सेक्टर-8 से बुधवार को एक 38 वर्षीय ज्योतिषी को मॉनिटर लिजर्ड के सूखे जननांग सहित प्रतिबंधित वन्यजीव उत्पादों को रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान यज्ञ दत्त के रूप में हुई है। उसे एक खुफिया इनपुट के बाद हरियाणा वन विभाग, हरियाणा पुलिस, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट की संयुक्त छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यज्ञ दत्त एक ज्योतिष कार्यालय से काम करता था। वह आध्यात्मिक उपचारों की आड़ में वन्यजीव उत्पाद बेचता था। इसके लिए वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद भी लेता था। टीम ने उसके परिसर से मॉनिटर छिपकलियों के जननांगों के तीन टुकड़े और सॉफ्ट कोरल के पांच टुकड़े बरामद किए। ये सामान अक्सर तांत्रिकों की ओर से बेचे जाते हैं। छिपकली परिवार की मॉनिट...