फरीदाबाद, मई 29 -- यमुना के पास गांव अमीपुर में अवैध रूप बसी आलीशान फार्म हाउस कॉलोनी में जिला योजनाकार इंफोर्समेंट की टीम ने बुधवार को तोड़फोड़ अभियान चलाया। इस दौरान 40 आलीशान फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। 20 फार्म हाउस की चारदीवारी भी गिरा दी गई। सभी निर्माण अवैध रूप से किए हुए थे। अमीपुर गांव की 35 एकड़ जमीन में अवैध रूप से फार्म हाउस कॉलोनी बसाने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। शिकायत मिलने पर डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने मार्च में भी यहां अवैध रूप से बने फार्म हाउसों को तोड़ा था और आगे अवैध निर्माण नहीं करने के आदेश दिए थे। डीटीपी इंफोर्समेंट राहुल सिंगला का कहना है कि संबंधित गांव में दोबारा अवैध रूप से फार्म हाउस बना दिए। इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने तोड़फोड़ अभियान चलाने का फैसला किया। उसी कड़ी में बुधवार को 40 अवैध ...