फरीदाबाद, मई 15 -- गांव सिकरी के हरिजन मोहल्ला स्थित एक घर में बने सेप्टिक टैंक को साफ करते समय बुधवार शाम मकान मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान 47 वर्षीय मुकेश और 30 वर्षीय आनंद के रूप में हुई है। सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश गांव में ही अंडे की रेहड़ी लगाता है। वह हरिजन मोहल्ला में परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि उसके मकान में बने सेप्टिक टैंक में लिकेज था। इस बाबत उसने मूलरूप से होडल निवासी आनंद को सैफ्टिट टैंक को साफ करने का ठेका दिया। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे आनंद अपने साथी रवि के साथ मुकेश के घर पर पहुंचा और टैंक के ढक्कन को खोलकर दोनों अंदर घुस गए। मास्क या अन्य सुरक्षा उपकरणों के अभाव में दोनों का उसमें दम घुटने लगा। यह देखकर मक...