फरीदाबाद, जून 22 -- फरीदाबाद। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में लंबे समय से रिक्त पड़े वैज्ञानिक के पद जल्द ही नियुक्ति होगी। प्रदेश सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिक्त पदों पर लंबे समय पर भर्ती नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट सख्ती के बाद यह फैसला लिया है। फरीदाबाद के अलावा पलवल और नूंह को भी एक-एक वैज्ञानिक मिल सकता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक का प्रमुख पर्यावरण को दूषित करने के कारकों तक पहुंच कर उन्हें समाप्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश होने होते हैं। वैज्ञानिक के नियुक्त होने से फरीदाबाद मंडल के जिलों में प्रदूषण नियंत्रण संभावना अधिक होगी। बता दें कि दिवाली के बाद फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर अपने चरम पर होता है। स्मार्ट सिटी विभिन्न गैसों का चैंबर बन जाता है और लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो ज...