शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- एसओजी, सर्विलांस व आरसी मिशन थाने की संयुक्त टीम को कामयाबी मिली। टीम ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश सैय्यद मुशर्रफ हुसैन उर्फ अमन अजमेरी निवासी मोहल्ला मिरधान नगरिया बकेना रोड थाना फरीदपुर जनपद बरेली को दबोचा। पुलिस टीम ने उसे बरेली के फरीदपुर क्षेत्र रेलवे गौसगंज फाटक के पास दबोचा है। उसपर पिछले साल 25 फरवरी को थाना कोतवाली में गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी को दिशा-निर्देष दिए थे। इनामी बदमाश एक जनवरी से लगातार फरार चल रहा था। दो फरवरी को उसपर इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार सैय्यद मुशर्रफ पर करीब सात बरेली व तीन शाहजहांपुर के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...