बरेली, जून 22 -- फरीदपुर के पास हाईवे से सटी कॉलोनी पर बीडीए ने बुलडोजर चला कर सड़क निर्माण ध्वस्त कर दिया। सोमवार तक कॉलोनी की स्वीकृति के अभिलेख दिखाने के लिए कॉलोनाइजर को तलब किया है। फरीदपुर में हाईवे से सटे फ्यूचर यूनिवर्सिटी के सामने शिव धाम के नाम से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को कॉलोनी में कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान बीडीए के जॉइंट सेक्रेटरी दीपक कुमार तमाम पुलिस कर्मियों के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे। उन्होंने कॉलोनी की सड़क को बुलडोजर से ध्वस्त करना शुरू कर दिया। बीडीए की टीम ने सोमवार तक सभी अभिलेख कार्यालय लेकर आने की कॉलोनाइजर को हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...