बदायूं, अक्टूबर 1 -- ब्लाक जगत के गांव फरीदपुर गांव में बुखार फैलने की सूचना जगत प्रभारी डॉ. मोहम्मद असलम को दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ब्लॉक मुख्यालय से फरीदपुर गांव भेजकर गांव के प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगवाया गया। इसमें बुखार के 77 मरीज देखे गये। जिनमें 31 लोग बुखार से पीड़ित पाए गयें। वहीं डेंगू व मलेरिया की संभावना के चलते 21 बुखार के पीड़ितों की सलाइड बनाई गईं। वहीं गांव के हालात खराब होते जा रहे हैं घर घर में बुखार पीड़ितों की चारपाई पड़ी हैं कुछ ऐसे परिवार हैं कि पूरा परिवार ही बुखार से पीड़ित हैं। कैंप में डाक्टरों ने जांच कर दवा दी है। टीम में डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. सबूर खान, रविंद्र जोशी, नेहा एनम मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...