बरेली, मई 17 -- विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने शुक्रवार को दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ फरीदपुर के बस स्टैंड से किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। विधायक ने बरेली तक बस में बैठकर सफर का आनंद लिया। फरीदपुर में दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस सेवा नहीं थी। वहीं पितांबरपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं रुकती थी। दिल्ली जाने वालों को बरेली जाना पड़ता था। उन्होंने विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल से बस सेवा शुरू करने की मांग की। विधायक की पहल पर फरीदपुर के बस स्टैंड से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की मंजूरी मिली। शुक्रवार को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली जाने वाली बस को रवाना किया। इस मौके पर रोहिलखंड डिपो के आरएम एके वाजपेई ने बताया कि दिल्ली के लिए जाने वाली बस प्रतिदिन फरीदपुर के बस स्टैंड से सु...