बरेली, फरवरी 2 -- फरीदपुर, संवाददाता। तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में हंगामा किया। एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। इस दौरान 45 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से केवल चार का निस्तारण किया जा सका। शनिवार को एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्रा संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की फरियाद सुनने पहुंचे। इसी दौरान फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर अनिल मिश्रा, पीएन मिश्रा तमाम वकीलों के साथ पहुंचे। वकीलों की शिकायत पर एडीएम प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर लोगों ने बीसलपुर रोड और खजुआ तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...