बरेली, सितम्बर 11 -- फरीदपुर। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के वकीलों ने आंदोलन का बिगुल फूंकने का फैसला लिया। बुधवार को बार एसोसिएशन की बैठक में वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए शुक्रवार से तहसील कार्यालय में धरना देने का ऐलान किया है। फरीदपुर तहसील में कई महीनों से किसानों के साथ अवैध वसूली की जा रही थी। प्राइवेट कर्मचारियों की अवैध वसूली से किसानों के साथ अधिवक्ता भी परेशान थे। उन्होंने कई बार तहसीलदार प्रशांत अवस्थी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को बार एसोसिएशन फरीदपुर के अध्यक्ष अतुल कुमार शुक्ला ने अधिवक्ताओं की आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में प्राइवेट कर्मचारी जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं। खुलेआम रिश्वतखोरी से जनमानस परेशान है। वकीलों की शिकायत पर अध्यक्ष अतुल...