बरेली, नवम्बर 24 -- फरीदपुर। फास्टैग स्केनिंग सिस्टम ठप होने से फरीदपुर टोल प्लाजा रविवार को करीब आधा घंटा तक बंद रहा। इस दौरान टोल प्लाजा पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का काफिला भी 20 मिनट तक जाम में फंसा रहा। मंत्री के फोन करने पर फरीदपुर इंस्पेक्टर ने उनका काफिला निकलवाया। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर मोबाइल से फास्टैग स्कैन कर वाहनों को निकाला गया। रविवार को शाम 7:15 बजे फरीदपुर टोल प्लाजा के बूथों से वाहन कतारबद्ध होकर निकल रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा के ऑपरेशन सिस्टम का नेटवर्क ठप हो गया। वाहनों पर लगे फास्टैग स्कैन होना बंद हो गए। सिस्टम ठप होते ही टोल बूथ पर तैनात कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने कंट्रोल रूम को सिस्टम फेल होने की जानकारी दी। इसके बाद इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और...