बदायूं, सितम्बर 2 -- बारिश के कारण थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर चकोलर में मकान की छत गिर गई। छत गिरने से महिला रीना 28 वर्ष घायल हो गई। उसे मलबे में से बाहर निकाला गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सोमवार को क्षेत्र भर में झमाझम बारिश हुई। गांव फरीदपुर चकोलर में पिंटू की पत्नी रीना अपने घर के कामकाज निपटा रही थी। इसी दौरान बारिश में मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिसमें रीना गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...