आगरा, जनवरी 20 -- सहावर थाना क्षेत्र के फरीदपुर में संचालित गोशाला से गोवंश ले जाने के विरोध पर मंगलवार की सुबह नामजद व अज्ञात आरोपियों ने मारपीट कर दी। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधान, प्रधान के ससुर व 35 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में सोरों के गांव मीरापुर निवासी ओमेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम ने बताया है कि गत 19 जनवरी की शाम सात बजे उन्हें एक व्यक्ति ने बताया कि सहावर के फरीदपुर पर संचालित गोशाला से गोवंश बेचे जा रहे हैं। इस पर उसने अपने भतीजे अमित व गांव के ओपी को मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के लिए कहा। मंगलवार की सुबह आठ बजे ओपी व उसका भतीजा गोशाला पर पहुंचा और गोवंश ले जाने की वीडियो बनाने लगा। तभी मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़कर मारपीट कर डाली।...