बरेली, नवम्बर 1 -- बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 33/11 के उपकेंद्र अंधरपूरा से निर्गत 11 केवी फीडर लाइन के सुदृढ़ीकरण के लिए तार बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए दो से पांच नवंबर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य के पूरा होने पर भविष्य में लाइन के ब्रेकडाउन में कमी आएगी। भोजीपुरा के व्यापारियों ने बताया कि पानी निकासी की समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इस पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधीशासी अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के अ...