फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल, संवाददाता। एसटीएफ की टीम ने गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करने वाले तीन इनामी शूटरों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बुधवार को गिरफ्तार किया है। तीनों शूटर पलवल में व्यापारियों से लगातार रंगदारी मांग रहे गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के निर्देश पर पलवल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पलवल एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि उनकी टीम ने फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लोच के रहने वाले नीरज उर्फ गंजा और सोनू, गाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश) के मुकीमपुर मंढैया के रहने वाले विनीत उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। नीरज उर्फ गंजा और सोनू पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था, जबकि विनीत उर्फ गोलू पर एक लाख रुपये का इनाम था। ये तीनों बदमाश नीरज फरीदपुरिया-हिमांशु भाऊ गैंग के सक्रिय शूटर हैं। नीरज ...