फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र में एक युवक ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। दादनपुर निवासी 45 वर्षीय कैलाश चंद्र पुत्र गीतम सिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसने सोमवार को अचानक कीटनाशक खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। देखते ही देखते वह बेहोश हो गया। उसकी हालत देख परिवार के लोग घबरा गए। पता चलते ही मोहल्ले लोग भी वहां पहुंच गए। युवक की हालत देख वह लोग भी हैरत में पड़ गए। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की मानें तो वह मानसिक रूप से बीमार था। काफी समय पहले सिर में चोट लगने से...