फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- रविवार को फरिहा चौराहा पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब नशे में एक युवक ने पहले कपड़ों तथा फिर बाइक में आग लगा दी। अफरातफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना फरिहा चौराहा की है। नशे में आए युवक ने यहां पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते युवक ने अपने कपड़े उतार कर उनमें आग लगा दी। उसके बाद उसने बाइक को भी आग लगा दी। युवक के हंगामे के दौरान यहां पर पुलिस कर्मी मौजूद थे, लेकिन वह भी युवक से बचते हुए इधर-उधर भाग गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से बाइक में लगी आग को बुझाया। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...