पटना, जून 15 -- आज फादर्स डे है। नौ बच्चों के पिता और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव को उनके बच्चों ने इस मौके पर विश किया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पिता को बेहद भावुक अंदाज में शुभकमानाएं दी हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस अवसर पर अपने पिता के साथ बेहद खास तस्वीर शेयर कर हैप्पी फादर्स डे बोला है। तेजप्रताप की ओर से किसी संदेश की सूचना नहीं है। माना जाता है कि लालू यादव को उनके बच्चे बहुत प्यार करते हैं। हर मौके पर उन्हें खुशियां देने के लिए तैयार रहते हैं। रोहिणी आचार्या का पिता के प्रति विशेष लगाव झलकता है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पिता के नाम अपने उद्गार शेयर किया है। माता पिता और पति के साथ फोटो शेयर करते हुए रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को फरिश्ता करार दिया है। यह बात तो सभी मानते हैं कि लालू...