बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम सिरौली गौसपुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने हर फरियाद को गंभीरता से सुनते हुए यह सुनिश्चित किया कि जिन प्रकरणों में तत्काल राहत संभव है, उनका निस्तारण मौके पर ही कराया जाए, ताकि फरियादी को अनावश्यक कागजी कार्यवाही और कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। अशर्फीलाल की खतौनी में तत्काल दुरुस्त हुआ उनका नाम: सम्पूर्ण समाधान दिवस में अशर्फीलाल निवासी टोडरपुर मजरे मसूदपुर ने आवेदन देकर फरियाद लगाई की खतौनी में उनका नाम डबल लिख गया है। जिस पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने कुछ ही मिनटों तत्काल खतौनी में फरियादी का नाम संशोधित कराते हुए फरि...