कटिहार, अप्रैल 23 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र । ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सामाजिक न्याय को लेकर ग्राम कचहरी में सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सामाजिक मामलों के निपटारे के लिए समय निर्धारित किया गया है। महेशपुर पंचायत के सरपंच माला कमल ने मंगलवार को निर्धारित समय पर पंचायत सरकार भवन पहुंची लेकिन भवन बंद पाया। साथ ही फरियादी भी पहुंचे हुए थे। पंचायत सरकार भवन बंद रहने के कारण सरपंच एवं फरियादी घंटे भर पंचायत सरकार भवन के सामने खड़े रहे। सरपंच द्वारा बताया गया की ग्राम कचहरी के संचालन के लिए पर्याप्त कुर्सी टेबल नहीं है जिससे ग्राम कचरी के संचालन में फरियादियों को बैठने की भी व्यवस्था सही ढंग से नहीं है। फरियादी प्रमोद मंडल अजय राय ने बताया कि मेन गेट बंद रहने के कारण काफी देर से हम लोग बाहर खड़े हैं। न्याय मित्र उपेंद्र पासवान, कचहर...