औरैया, अगस्त 19 -- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया। वीडियो जब जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी तक पहुंचा तो उन्होंने बड़ी कार्रवाई कर दी। डीएम ने एसडीएम राकेश कुमार वर्मा को उनके पद से हटा दिया है और डिप्टी कलेक्टर (न्यायिक) औरैया को एसडीएम औरैया का चार्ज सौंपा गया है। साथ ही एसडीएम को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वायरल वीडियो में एसडीएम राकेश कुमार अपने कार्यालय में बैठते दिख रहे हैं। उनके सामने वाली कुर्सी पर कुछ फरियादी भी बैठे नजर आ रहे हैंँ। कुछ देर बैठने के बाद एक फरियादी उनकी मेज की दराज में लिफाफा रखता है। इसके बाद हाथ जोड़कर चला जाता है। कुछ देर बाद एसडीएम लिफाफे को दराज से निकालकर जेब में डालते हैं और चल देते हैं। इस दौरान वह फोन चलाने में व्यस्त रहते हैं। कुछ देर बाद एसडीए...