गंगापार, जुलाई 18 -- तहसील मुख्यालय मेजा में सुबह 11 बजे के लगभग उस समय हड़कंप मच गया जब करछना के एक गांव से पहुंचे फरियादी ने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। परिसर में रहे कुछ अधिवक्ताओं व वादकारियों ने युवक की ऐसी हरकत देखी तो वह उसके पास पहुंच गए। माचिस हाथ से छीन लिया। जानकारी हुई तो कई अधिवक्ता मौके पर पहुंच मामले की जानकारी करने में जुट गए। स्थानीय प्रशासन के प्रति गुस्से में रहे फरियादी को अधिवक्ता एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव के पास ले गए। आश्वासन दिया कि उसकी जमीन पर कोई अनाधिकार नहीं कर पाएगा। करछना थाना के देवरी गांव के एक व्यक्ति की जमीन मेजा तहसील के एक गांव में स्थित है, जिस पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, इस जमीन के लिए फरियादी कई बार तहसील पहुंच एसडीएम सहित अन्य से शिकायत की, लेकिन अ...