फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद। शनिवार को तहसील सिरसागंज में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर एक ही शिकायत के लिए फरियादी को बार बार आना पड़ा तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ समाधान दिवस में सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में राजस्व, कानून व्यवस्था, पेंशन आदि से संबंधित मामले आए। समाधान दिवस में पहुंची भारौल की रहने वाली मुन्नी देवी ने कहा है कि उनकी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा हुए हैं। महिला की शिकायत सुनकर डीएम ने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को संयुक्त टीम बनाकर भूमि से कब्जा हटवाने क...